Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बंटी ने दिया पप्पू के सवाल का मजेदार जवाब..... - Sabguru News
होम Humor बंटी ने दिया पप्पू के सवाल का मजेदार जवाब…..

बंटी ने दिया पप्पू के सवाल का मजेदार जवाब…..

0
बंटी ने दिया पप्पू के सवाल का मजेदार जवाब…..
Jokes 2018

बंटी ने दिया पप्पू के सवाल का मजेदार जवाब 

पप्पू- अगर सरकार ताजमहल के अन्दर पान और गुटखा खाने कि अनुमति दे दे तो।
बंटी- तो गुटखा खाने वाले ताजमहल को लालकिला बना देंगे।


टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नीबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?

स्टूडेंट – चिड़िया बनकर..

टीचर – तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा…?

स्टूडेंट – जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा..


प्रश्न- विवाह क्या है?

जवाब- अजी सुनते हो, से लेकर …  बहरे हो गए हो क्या ….. ????? तक का सफर .!!


प्रश्न : पत्नी क्या है?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है…


बहू- मां जी ये अभी तक घर नहीं आये, कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना उनका?

सास- अरे, तू तो हमेशा गलत ही सोचा कर, हो सकता है कि, उसका किसी ट्रक के नीचे आकर एक्सीडेंट हो गया हो…


टीचर : इस वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद करो- वसंत ने मुझे मुक्का मारा..

स्टूडेंट : वसंतपंचमी


अध्यापक: मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना।
छात्र: जी सर,
अध्यापक: भारत की राजधानी बताओ?
छात्र: फटाफट। इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
छात्र: आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब ‘फटाफट’ देना।