Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हिंदी जोक्स वैरी फनी जोक्स || एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ….??
होम Humor एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ….??

एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ….??

0

एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ….??
मोलू ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है ..जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है .. 😀

टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है??
गोलू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है..
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया.. उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया।

अद्यापक : किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते ?
छात्र : गरम पानी !

अद्यापक: कौन से महिने में 28 दिन होते है ?
छात्र: Sir, वो तो हर महिने में होते है… !
अद्यापक (गुस्से में): जा.. बाहर जाकर लाईन में सबसे आखीर में खड़े हो जा… थोड़ी देर बाद…
अद्यापक (गुस्से में): तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा..
छात्र: Sir, पर उस जगह पर पहेले से ही कोई ख़ड़ा है !!

टीचर ने Black Board पर एक वाक्य लिखा और पूछा… “पोलिस वाला, ट्रक ड्राईवर को धमका रहा है”
इस वाक्य का नकारात्मक वाक्य बनाइए…
तभी तुरंत गोलू उठा और बोला – “सर, ट्रक ड्राईवर ने पोलिस वाले को हफ्ता दिया नहीं है”

टीचर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
गोलू: आलिया भट्ट !
टीचर: छड़ी हाथ में लेकर…..यह सीखे हो?
मोलू: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है….