Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PAYTM KHATA KAISE KHOLE HINDI - PAYTM BANK ACCOUNT कैसे खोलते है - Sabguru News
होम Technology PAYTM BANK ACCOUNT कैसे खोलते है

PAYTM BANK ACCOUNT कैसे खोलते है

0
PAYTM BANK ACCOUNT कैसे खोलते है

Mumbaikars will now be able to pay to the boxer from Petty

नमस्कार दोस्तों: PAYTM KHATA KAISE KHOLE HINDI / पेटीएम ने पेटीएम बैंक की सुविधा शुरू कर दी है इसके तहत आप पेटीएम को एक बैंक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको पेटीएम पर कुछ रजिस्ट्रेशन की फॉर्म अपडेट करना होगा और उसके बाद आपका पेटीएम का अकाउंट खुल जाएगा।

इसके लिए कुछ जरूरी चीजें हैं जो कि आपके पास होना जरूरी हैं जैसे कि आपका केवाईसी अपडेट होना चाहिए इसके अलावा आप का फोटो व अन्य कोई भी आपका आईडी और पैन कार्ड, यह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आपका पेटीएम अकाउंट खोलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है अकाउंट खोलने में कितना समय लगता है और यह पता कैसे चलेगा कि आपका पेटीएम अकाउंट खुल गया है ? इस जानकारी के लिए निचे पढ़े।

पेटीएम कार्ड / अकाउंट बना है या नहीं चेक करना है ?

इसके लिए आपको बता दें जब आपका पेटीएम बैंक कार्ड / अकाउंट खुल / बन जाएगा तो आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा वह आपके पेटीएम के द्वारा एक नोटिफिकेशन आएगा उसमें लिखा होगा जो भी आपके पेटीएम बैंक का स्टेटस होगा यदि आपका अकाउंट खुल / बन चुका है तो उसके लिए आपको मैसेज आएगा नोटिफिकेशन अकाउंट खुल / बन चुका है और यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो पेटीएम से आपके पास जिस भी प्रकार की समस्या हुई है मैसेज के द्वारा पता चल जायेगा आप कभी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सवाल – PAYTM अकाउंट खोलने में कितना समय लगता है ?

जवाब: पेटीएम में प्रोसेस होने के बाद आपका अकाउंट लगभग 3 दिनों में खुल जाएगा।

सवाल : PAYTM अकाउंट के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

जवाब : पेटम अकाउंट के लिए जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए वह निचे दिए गए है :-

  1. केवाईसी अपडेट होना चाहिए
  2. पैन कार्ड
  3. फोटो
  4. UID / आधार कार्ड