जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राजस्थान को चुनौतियां एवं संभावनाओं का प्रदेश बताते हुए कहा है कि यहां हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं, जिनके लिए राज्य सरकार को व्यावहारिक तौर पर ब्लू प्रिंट तैयार कर इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने की जरूरत है।
डा पूनिया आज ‘हिन्दी स्पीकिंग एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका’ के वर्चुअल सेशन में हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रवासी भारतीय प्रोफेसर्स व स्कॉलर्स के साथ ‘ए पॉलिसी रोडमैप फॉर फ्यूचर जेनरेशनन्स ऑफ राजस्थान’ विषय पर वर्चुअल संवाद कर रहे थे।
उन्होंने प्रदेश के शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पर्यटन, कला-संस्कृति, उद्योगों की भविष्य की संभावनाओं पर अपना विजन रखते हुए कहा कि राजस्थान चुनौतियां एवं संभावनाओं का प्रदेश है, जहां हर क्षेत्र में अपार संभावनायें, जिनके लिए राज्य सरकार को व्यावहारिक तौर पर ब्लू प्रिंट तैयार कर इच्छाशक्ति के साथ काम करना चाहिए
उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से शिक्षा में सुधार तो हुआ है, लेकिन अभी बहुत सुधार की जरूरत है, शिक्षा व चिकित्सा में बुनियादी सुधार के लिए राज्य सरकार को प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है, साथ ही भामाशाहों व उद्यमियों को भी इन क्षेत्रों की मजबूती के लिये बढ़-चढकर सहयोग करना चाहिए।
डॉ. पूनियां ने कहा कि राज्य में बालिकाओं के लिए ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा का निर्णय सराहनीय है, लेकिन इसे जागरुकता के साथ धरातल पर लाने की जरूरत है, जिससे बालिका शिक्षा में तेजी से सुधार हो सके।
राजस्थान के युवाओं की राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में भविष्य-भागीदारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का मार्गदर्शन- आशीर्वादात्मक, युवाओं की ऊर्जा बड़ी ताकत है, आज देश की आबादी में लगभग 55 करोड़ युवा शक्ति का होना साबित करता है कि युवाओं के लिए राजनीति में अच्छी संभावनाएं हैं, जरूरत है कि अच्छी नीयत के साथ सकारात्मक कार्य करने की।
हम सबकी कोशिश होनी चाहिए की अच्छे लोग राजनीति में आएं, नए विचारों के साथ बुनियादी विकास के कार्य हों। राजनीति बदलाव का माध्यम है, प्रतिभाशाली लोग आगे आएंगे तो नौजवानों के लिए रोडमैप तैयार होगा, जो भविष्य की राजनीति के लिए अच्छा साबित होगा। युवाओं में पौधारोपण, ब्लड डोनेशन को लेकर बढ़ती जागरूरता अच्छे संकेत हैं।
डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रतिभाओं के आदान-प्रदान से नासा में भी भारत की ताकत बढ़ी है, अमरीका सहित कई देशों में काफी संख्या में भारतीय डॉक्टर्स सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार को अब अपनी प्रतिभाओं को अपने राज्य में ही अच्छी सुविधाएं देकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
केन्द्र की मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व निखारने में बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेंगलूरू, हैदराबाद व गुरुग्राम की तरह जयपुर में हर सेक्टर के लिए संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा कि राज्य सरकार को यह गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि देश के प्रमुख शहरों में शामिल जयपुर में जो सुविधाएं होनी चाहिए, वो क्यों नहीं हैं, आइटी, शिक्षा सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं बेंगलूरू, हैदराबाद व गुरुग्राम में हैं तो वह जयपुर में क्यों नहीं है, इसके लिए व्यवस्थित प्लानिंग के साथ कार्य करने की जरूरत है।