Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने लाॅन्च किया अपने यूथफुल मोटो स्कूटर डियो का 2018 संस्करण
होम Business होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने लाॅन्च किया अपने यूथफुल मोटो स्कूटर डियो का 2018 संस्करण

होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने लाॅन्च किया अपने यूथफुल मोटो स्कूटर डियो का 2018 संस्करण

0
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने लाॅन्च किया अपने यूथफुल मोटो स्कूटर डियो का 2018 संस्करण

* स्टाइल आइकनः प्रीमियम एलईडी हैण्डलैम्प और पोज़िशन लैम्प, सिग्नेचर गोल्ड रिम, नया डिजिटल मीटर, 2 वेरिएन्ट्स में 9 शानदार रंग
* सुविधाजनक और आरामदायक राईडः 4 इन वन लाॅक विद सीट ओपनिंग स्विच, 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, मैटल मफलर प्रोटेक्टर, फ्रंट हुक और रियर रीटैªैक्टेबल हुक
* रु 51, 292 (एक्सशोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध

नई दिल्ली | होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज अपनी सभी डीलरशिप्स पर डियो के 2018 संस्करण का लाॅन्च किया। अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने वाला डियो अब नए डीलक्स वेरिएन्ट में भी उपलब्ध होगा।

नया एलईडी हैडलैम्प और पोज़िशन लैम्प इस मोटो स्कूटर को बोल्ड फ्रंट इमेज देता है। 4-इन-वन लाॅक विद सीट ओपनर स्विच, फ्रंट हुक तथा रीटैªक्टेबल रियर हुक जैसे फीचर्स इसे बेहद सुविधाजनक बनाते हैं। मोटो स्कूटर मेटल मफलर प्रोटेक्टर के साथ आता है। अपने स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा, डीलक्स वेरिएन्ट नए फुली डिजिटल मीटर (3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर एवं सर्विस ड्यू इंडीकेटर) के साथ आता है जो राईड को कई गुना बेहतर बनाता हे। इसके अलावा इस वर्ग में पहले सिग्नेचर गोल्ड रिम और टैªंडी कलर आॅप्शन्स इसे प्रीमियम अपील देते हैं। डियो के 2018 संस्करण पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘डियो की 15 सालों की कामयाबी के बाद 2018 अवतार को 2 वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है। युवाओं का यह स्कूटर नए स्टाइलिश लुक, नए डिजिटल मीटर, 3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू इंडीकेेटर के साथ पहले से कहीं अधिक यूथफुल हो गया है। डियो भारत से सबसे ज़्यादा निर्यात किया जाने वाला स्कूटर भी है और 5 लाख युनिट्स के निर्यात का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर चुका है। तो होण्डा के इस नए डियो के साथ नई दुनिया भी आपकी है!!’’

डियो होण्डा के भरोसेमंद 110 सीसी एचईटी (होण्डा इको टेक्नोलाॅजी) इंजिन केे साथ आता है जो माइलेज और पावर के बीच बेहतरीन संतुलन बनाता है। इंजिन बेहतर कम्बशन, कम फ्रिक्शन और बेहतर कूलिंग के साथ शानदार परफोर्मेन्स देता है। उपभोक्ता इसके आॅप्शनल मोबाइल चार्जिंग साॅकेट के साथ राईड के दौरान अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। डियो काॅम्बी ब्रेक सिस्टम विद इक्वीलाइज़र टेक्नोलाॅजी के साथ आता है। होण्डा के अडवान्स्ड काॅम्बी ब्रेक सिस्टम का अनूठा इक्वीलाइज़र ब्रेकिंग फोर्स को आगे और पीछे के पहियों में बराबर बांट देता है, जिससे बे्रक लगने की दूरी कम हो जाती है तथा आम ब्रेक की तुलना में आपकी राईड ज़्यादा संतुलित बनी रहती है।

नया- 2018 डियो के कलर और कीमत
2018 डियो 9 आकर्षक रंगों और 2 वेरिएन्ट्स- स्टैंडर्ड एवं डीलक्स में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड ट्रिम- वाइब्रेन्ट ओरेंज/ पर्ल स्पोर्ट्स यैलो/ स्पोर्ट्स रैड/ कैंडी जैज़ी ब्लू/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध हैं। वहीं डीलक्स वेरिएन्ट डैज़ल यैलो मैटेलिक/ मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक/ पर्ल इग्नियस ब्लैक/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध है। 2018 डियो रु 51,292 रु की आकर्षक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर उपलब्ध है।