Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, तो मंदिर भी खोले जाएं' - Sabguru News
होम India City News ‘शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, तो मंदिर भी खोले जाएं’

‘शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, तो मंदिर भी खोले जाएं’

0
‘शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, तो मंदिर भी खोले जाएं’

मुंबई। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि संचार बंदी में शराब की दुकानें खोलने की अपेक्षा लोगों की श्रद्धा की रक्षा के लिए चर्च खोलना कहीं अधिक आवश्यक है। संकटकाल में ‘श्रद्धा’ ही समाज का आधार होती है। आज समाज को शराब की नहीं, अपितु श्रद्धा के आधार की आवश्यकता है।

इसलिए महाराष्ट्र समेत देशभर में शराब की दुकानें जब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश देकर खोली जा सकती हैं, तो उसी प्रकार हिन्दुओं के सभी मंदिर भी तत्काल खोले जाने चाहिए। मंदिर खोले जाने की अनुमति देने की मांग महाराष्ट्र के समस्त मंदिरों के न्यासियों ने उठाई है। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र के मंदिर न्यासियों के सक्रिय संगठन के लिए 29 मई को ‘ऑनलाइन चर्चासत्र’ में यह बात मजबूती के साथ सभी ने कही।

इस चर्चासत्र में राज्य के 225 मंदिर न्यासी, पुजारी, मठाधिपति, धर्मप्रेमी, हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर उक्त मांग का प्रस्ताव पारित कर उसे शासन को भेजा गया है तथा सर्व मंदिरों की ओर से भी शासन से इस संबंध में पत्रव्यवहार किया जाने वाला है।

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य संगठक सुनील घनवट ने कहा कि
भारत का संविधान सेक्युलर होते हुए भी शासन केवल हिन्दू मंदिरों का व्यवस्थापन कैसे देख सकता है? केवल हिन्दू मंदिरों का सरकारीकरण करने वाली सरकार मस्जिदों और चर्च आदि का सरकारीकरण करने से क्यों पीछे है? सरकारीकृत मंदिरों की स्थिति अत्यंत भयावह है। अनेक मंदिरों की सरकारी समितियों में भ्रष्टाचार चल रहे हैं। मंदिरों की परम्पराएं, धार्मिक कृत्य, पुजारी और अन्य प्राचीन व्यवस्थाओं आदि में मनमाने सरकारी हस्तक्षेप हो रहे हैं।

मंदिरों पर हो रहे ऐसे सर्व आघातों के विरुद्ध देशभर में अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में राष्ट्रीय मंदिर-संस्कृति रक्षा अभियान आरंभ किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत ही मंदिर न्यासियों का ऑनलाइन चर्चासत्र संपन्न हुआ। इस अवसर पर बडे मंदिर अपने परिसर के छोटे मंदिरों को सहायता करने के लिए उन्हें गोद लें, मंदिरों में श्रद्धालुओं को धर्मशिक्षा देने की व्यवस्था की जाए, मंदिर न्यासियों के संगठन के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएं, मंदिर न्यासियों ने ये सभी प्रस्ताव एकत्रित पारित किए।

सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस ने इस अवसर पर कहा कि मंदिर में श्रद्धलुओं द्वारा अर्पित देवनिधि का विनियोग मंदिर के धार्मिक कृत्य, मंदिरों के जीर्णोद्धार, सनातन धर्म के प्रसार और केवल सत्कार्य के लिए ही होना चाहिए। भ्रष्टाचार और अकार्यक्षमता के कारण विविध सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण हो रहा है और केवल मंदिरों का सरकारीकरण।

मंदिर सरकारीकरण के लिए अभी और कितने मंदिरों की बलि दी जाने वाली है? राजहंस ने इस समय यह प्रश्‍न भी किया। हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने कहा कि सरकार एक अधिसूचना जारी कर किसी समय कोई भी मंदिर नियंत्रण में ले सकती है। इसलिए सभी मंदिरों के सिर पर तलवार लटकी हुई है। सरकारीकृत मंदिरों में हो रहा सैकडों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार, भूमि, घोटाले, आभूषणों की चोरी आदि गंभीर बातें सूचना अधिकारों के अंतर्गत उजागर हुई हैं।

यह सब रोकने के लिए हिन्दुओं का दृढ़ संगठन होना चाहिए। इस अवसर पर अनेक मंदिर न्यासी और धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं ने अपने अनुभव कथन किए। अंत में ‘हर हर महादेव’ का घोष कर एकत्रित रूप से प्रस्ताव पारित कर चर्चासत्र का समापन हुआ।