मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई की हिन्दू युवती श्रद्धा वालकर को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ लिव इन में रहने वाले तथा विवाह के विषय में पूछे जाने पर उसके साथ मारपीट कर उसकी अमानवीय हत्या करने वाला लव-जिहादी आफताब एक क्रूर एवं नराधम है। कोई किसी व्यक्ति से प्रेम करता हो, तो वह उस व्यक्ति की इस प्रकार से अमानवीय हत्या नहीं करेगा। इसलिए इस हत्या की जांच करते समय हत्या का उद्देश्य जान लेना आवश्यक है।
हिन्दू लडकियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करने, उनके साथ निकाह करने, ऐसा करना अस्वीकार करने पर बलात्कार करने, ब्लैकमेल करने, हत्या करने जैसे हजारों प्रकरण इससे पूर्व उजागर हुए हैं। ऐसी घटनाएं अब सामान्य हो चुकी हैं। हमारी लडकियों को भगाने के लिए ये नराधम अब हमारे घर तक पहुंच गए हैं।
हिन्दू जनजागृति समिति की महिला शाखा रणरागिनी की डॉ.दीक्षा पेंडभाजे ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हिन्दू अभिभावक और हिन्दू युवतियां कब जागेंगी? क्या आप पुनः अपनी बेटी के 35 टुकडे होने देने वाले हैं? इन घटनाओं को देखते हुए राज्य में तत्काल लव जिहाद विरोधी कानून बनाया जाए साथ ही इस प्रकरण में लव जिहादी आफताब को तत्काल फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
इस घटना की निंदा करने तथा उक्त मांगों को लेकर रणरागिनी की ओर से मुंबई में आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने भाग लिया। आंदोलन में तुम अबला नहीं, सबला बनो! चंडी, दुर्गा, काली बनो!, लव जिहादी नराधम आफताब को फांसी दीजिए!, राज्य में लव जिहादविरोधी कानून लागू कीजिए! नारे भी लगाए गए।
इस अवसर पर दीक्षा पेंडभाजे ने बताया कि लव जिहाद की घटनाएं रोकने के लिए आगामी शीतकालीन अधिवेशन में लव जिहाद विरोधी कानून बनाया जाए, इसके लिए हम बहुत शीघ्र मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलने वाले हैं।
इस अवसर पर पेंडभाजे ने कहा कि एक महिला पत्रकार को पहले तुम कुमकुम लगाओ, उसके उपरांत मैं तुम से बात करूंगा, ऐसा वात्सल्यभाव से बोलने वाले भिडे गुरुजी को नोटिस भेजने वाली राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा क्या लव जिहाद’ की बढती घटनाओं पर कुछ बोलेंगी? राज्य में युवतियों एवं महिलाओं के लापता होने का भयावह स्तर देखते हुए वे इस पर कुछ टिप्पणी करेंगी अथवा नहीं?, यह हमारा प्रश्न है। राज्य का गृहविभाग युवतियों एवं महिलाओं के लापता होने के पीछे कुछ बडा षड्यंत्र तो नहीं न? साथ ही ऐसा लव जिहाद के षड्यंत्र के अंतर्गत तो नहीं हो रहा है न?, इसकी भी जांच करे, यह हमारी मांग है।
दिल्ली पुलिस ने ‘हत्यारे’ आफताब के साथ महरौली के जंगल में कटे शव को खोजा