हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के कस्बा उकलाना मंडी में आज सुबह एक ट्रक चालक ने सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर ‘लाइव‘ आकर पंखे के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि पवन कुमार बिश्नोई उर्फ पोनी ने सुबह चार बजे के करीब मरने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर कंपनी के मालिक पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया। इसके बाद पंखे से लटकाया फंदा गले में डाला और नीचे से कुर्सी को हटा दिया।
चंद मिनटों में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में यह लाईव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। परिजनों ने बताया कि पवन ने कल रात भी आत्महत्या का प्रयास किया था पर उसे समझा-बुझाकर रोक लिया गया।
पुलिस को दिए बयान में पवन के ताऊ के बेटे चंद्र मोहन ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों हिसार जिले में बरवाला के निकट स्थित खेदड़ थर्मल प्लांट में हांसी के पुरुषोत्तम और उसके साझीदारों की कंपनी में बतौर ड्राइवर नौकरी कर रहा था। कंपनी के मालिक पिछले तीन साल से उसको वेतन नहीं दे रहे थे।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में फांसी लगाने से पहले पवन को यह कहते सुना-देखा जा सकता है कि पुरूषोत्तम तूने मुझे तो मेरी तनख्वाह नहीं दी, लेकिन अब मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों को तो दे देना। और यह भी, पुरूषोत्तम आज मैं तेरे कारण मर रहा हूं। यह कहकर वह बार-बार रो रहा था और पुरूषोत्तम, अनिल बालकिया का नाम ले रहा था।
इस बीच पवन के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिवारजन इस बात पर अड़े हुए हैं कि इस मामले के दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और मामले की जांच आईपीएस अधिकारी से करवाई जाए। पवन के परिवार में मां, पत्नी, दो बेटियां (आठ औैर छह वर्ष की) और एक बेटा है।
यह भी पढें
पटना जंक्शन से 8 करोड़ से ज्यादा का सोना और 27 की चांदी बरामद
तमिलनाडु में प्रसिद्ध पंडित मुनीश्वर मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद
देवरिया कांग्रेस के दफ्तर में हंगामा, महिला नेत्री ने प्रदेश प्रभारी से की अभद्रता
KKR के सुनील नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत