अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मदनगंज थाना पुलिस ने सीकर जिले के नोस्ल के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
मदनगंज थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र शर्मा (51) निवासी बिराना पुलिस थाना नोसल सीकर हाल सावतसार थाना गांधीनगर जिला अजमेर है जिसे चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बरामद मोटरसाइकिलें दूदू, रूपनगढ़, नावा (नागौर) से चुराई गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी नोसल का हिस्ट्रीशीटर है और लंबे समय से संगीन वारदातों में लिप्त हैं। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, चोरी, वाहन चोरी जैसे प्रकरण दर्ज है।
दरगाह थाना क्षेत्र में चौदह सटोरिए अरेस्ट
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज चौदह सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दरगाह थाना पुलिस के वृताधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि थाने के पुराने हिस्ट्रीशीटर रमेश सिंधी के यहां सुबह पुलिस बल ने योजनाबद्ध तरीके से धावा बोलकर वहां दांव लगा रहे चौदह सटोरिओं को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 55,270 रुपए भी बरामद किए गए।
लाडनूं नगरपालिका ईओ बीस हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर संभाग के नागौर जिले के लाडनूं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मगराज को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो की अजमेर टीम ने उपाधीक्षक राकेश वर्मा के नेतृत्व में परिवादी राजेश की शिकायत पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
मगराज ने परिवादी से पट्टा बनाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत ब्यूरों में करने के बाद आज सुबह कार्यालय समय में मगराज को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।