Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एचएमडी ग्लोबल ला रही हे भारत में नोकिया चार नए स्मार्टफोन्स
होम Business एचएमडी ग्लोबल ला रही है भारत में नोकिया चार नए स्मार्टफोन्स

एचएमडी ग्लोबल ला रही है भारत में नोकिया चार नए स्मार्टफोन्स

0
एचएमडी ग्लोबल ला रही है भारत में नोकिया चार नए स्मार्टफोन्स
HMD Global bringing has four new Nokia smartphones in India
HMD Global bringing has four new Nokia smartphones in India
HMD Global bringing has four new Nokia smartphones in India

दिल्ली. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल आने वाली 4 अप्रैल को भारत में नए Nokia 1 Android Oreo Go edition लॉन्च किया है।इन तीनों स्मार्टफोन्स की संभावित कीमतों की बात करें तो Nokia 6 (2018) की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है, जबकि Nokia 7 Plus की कीमत 30,000 के अंदर हो सकती है। Nokia 8 Sirocco कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है और इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

भारत में नए नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेज दिए हैं। हालांकि इस इवेंट में कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे ये साफ नहीं है। कंपनी ने हाल ही में Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco ग्लोबल लॉन्च किया है, इसलिए उम्मीद है कि ये तीनों स्मार्टफोन 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

 Nokia 7 Plus में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और 4GB रैम दिय़ा गया है।इसकी बिक्री अप्रैल की शुरुआत से होगी।Nokia 8 Sirocco में 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.5- इंच QHD (1440×2560 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।