नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने कोच और तकनीकी अधिकारियों के पंजीकरण के लिए ओपन एप्लीकेशन सबमिशन सिस्टम बुधवार को लांच किया।
कोई भी उम्मीदवार एक कोच या तकनीक अधिकारी के रूप में पंजीकृत होने के लिए हॉकी इंडिया रजिस्टर्ड मेम्बर यूनिट की मंजूरी लेकर इस ओपन सिस्टम के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकता है।
जब उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर देगा तब उसे हॉकी इंडिया रजिस्टर्ड मेम्बर यूनिट की मंजूरी की जरूरत होगी। जब इस यूनिट की तरफ से आवेदन मंजूर कर लिया जाएगा तब हॉकी इंडिया की मंजूरी की आवश्यता होगी जिसके बाद ही कोच या तकनीक अधिकारी के रूप में पंजीकरण की अनुमति मिल सकेगी।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, कोच या तकनीक अधिकारियों के पंजीकरण के आवेदन के लिए ओपन एप्लीकेशन को आज लांच होते देखकर बहुत अच्छा लगा। यह प्लेटफॉर्म हर उस व्यक्ति की मदद करेगा जो एक कोच या तकनीक अधिकारी के रूप में पंजीकृत होना चाहता है। मैं आश्वस्त हूं कि यह प्लेटफॉर्म पंजीकरण की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाएगा और इसके परिणामस्वरूप हॉकी इंडिया और इसकी सदस्य यूनिट को भारत के प्रतिभाशाली कोच और तकनीकी अधियारियों को खोजने और उनके साथ काम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।