वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सीरिया में आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए देश छोड़ चुकी अमरीकी महिला को स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ट्रम्प ने बुधवार को ट्वीट किया कि मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को निर्देश दिया है, और वह भी पूरी तरह सहमत हैं कि आईएस में शामिल हुई होदा मुथाना को स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इससे पहले पोम्पियो ने कहा कि होदा अमरीकी नागरिक नहीं है और उसे अमरीका लौटने की अनुमति नही दी जाएगी क्योंकि उसे ऐसा करने का कानूनी अधिकार नहीं है।
एक सामाचार पत्र ने होदा के वकील के हवाले से बताया कि उनकी मुवक्किल अमरीका लौटकर न्यायिक प्रणाली का सामना करना चाहती हैं।
होदा हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद 2014 में आईएस में शामिल होने के लिए अमरीका के राज्य अलबामा को छोड़कर सीरिया चली गई और वहां आतंकवादी संगठन में शामिल हो गयी। उसका डेढ़ वर्ष का बेटा है और अब उसे एहसास हुआ है कि आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए सीरिया जाना उसकी भूल थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होदा ने सीरिया में रहने के दौरान अपने अमरीकी साथियों को हमला करने के लिए उकसाने का प्रयास किया और आईएस का ऑनलाइन प्रचार-प्रसार किया।