अजमेर। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन की ओर से रविवार को लालगढिय़ा पैलेस पुष्कर रोड पर आयोजित विराट रंग महोत्सव में फाग गीतों की रसधार पर पर श्रोता झूम उठे तथा भक्तिभाव में मग्न होकर नृत्य करने लगे।
फाग महोत्सव में बरसाना के रसिक राघव मिश्रा ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी साथ ही वृंदावन की श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान की ओर से फूलों की होली एवं फाग से सम्बन्धित कृष्ण लीलाओं का मंचन किया गया।
रसिक राघव मिश्रा ने अपने भावपूर्ण स्वरों में पधारो मेरे राधा कृष्ण सरकार, हे गोपाल राधे गोविन्द, मैं तो पिया से नैना लड़ाए आई रे, होली खेले जी कुंजबिहारी, होरी है जी होरी है, आज ब्रज महोरी है जैसे सुमधुर पदों का गायन किया। संगीत की मधुर ध्वनि के साथ सुंदर दृश्य संयोजन ने समज बन्धुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महासम्मेलन के महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि रंग महोत्सव में कालीचरणदास खण्डेलवाल, रमाकान्त बाल्दी, पुखराज पहाडिय़ा, हनुमानप्रसाद बंसल, कैलाश तापडिय़ा, ईश्वर बीजावत, लोकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश विजय, घेवरजी अमित खण्डेलवाल, भागीरथ हेड़ा, सुबोध जैन, विशिष्ठि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र गोखरू, समाजसेवी मनोज शारदा, उद्योगपति सुनील दत्त जैन, अधिवक्ता बसंत विजयवर्गीय, ओमप्रकाश मंगल, व्यवसायी प्रदीप पाटनी, रेवड़मल खण्डेलवाल, रवि तोषनीवाल का अभिनंदन किया गया।
आयोजन में अध्यक्ष रमेश तापडिय़ा, उमेश गर्ग, सतीश बंसल, हंसराज अग्रवाल, सूरजनारायण लखोटिया, शिवशंकर फतेहपुरिया, राजेन्द्र मित्तल, प्रेम विजय, के.जी. गोयल, अशोक राठी, अंकुर मित्तल, अतुल गुप्ता, दीपक चौपड़ा, कमल काबरा, नवीन मंत्री, विनय मंगल, सुकेश खंडेलवाल, अजय खुंटेटा, शरद खण्डेलवाल, अनुपम गोयल, सुनील गर्ग सहित अन्य समाज बन्धुओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।