उत्तर प्रदेश। कृष्णनगरी मथुरा आज होली के उत्सव में सराबोर हो गई। 10 दिनों तक लगातार चलने वाले होली के रंग उत्सव की शुरुआत आज लड्डूमार होली से की गई। बरसाना में आयोजित लड्डूमार होली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस होली को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
बरसाने के लाडली मंदिर से लड्डू की होली शुरू होती है, इस दिन भक्त एक दूसरे पर लड्डू, रंग और गुलाल उड़ाते हैं, वैसे तो पूरे देश में रंगों का त्योहार मनाया जाता है। मथुरा, वृंदावन में होली की शुरुआत आठ दिन पहले ही हो जाती है, बरसाने के लाडली मंदिर से लड्डू की होली शुरू होती है। लाडली मंदिर में लड्डू होली वाले दिन राधा-कृष्ण के भक्त एक दूसरे पर लड्डू, रंग और गुलाल उड़ाते हैं। लड्डू होली में भाग लेने के लिए विदेशों से भक्त कृष्ण नगरी आते हैं।
कृष्ण के बचपन से जुड़ी हुई है बरसाना की लड्डूमार होली
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि बरसाना की लड्डूमार होली श्री कृष्ण भगवान के बचपन की याद दिलाती है। लड्डू मार होली पूरे दुनिया में बस यही बरसाना में खेली जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस होली की शुरुआत श्रीकृष्ण के बालपन से हुई थी, मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान श्रीकृष्ण और नंदगांव के सखाओं ने बरसाना में होली खेलने का न्योता स्वीकार कर लिया था। न्योता मिलने की खुशी में नंदगांव के सखाओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया था।
इस दौरान कुछ सखाओं ने लड्डू से होली भी खेली थी, इसके बाद से ही लड्डू होली हर साल धूमधाम से मनाई जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार आज भी मथुरा, वृंदावन के मंदिरों में लड्डू होने वाले दिन भक्त पहले राधा रानी मंदिर के सेवायत पर लड्डू फेंकते हैं, राधा रानी और कृष्ण को लड्डू अर्पित करने के बाद भक्त एक दूसरे पर लड्डू फेंकते हैं, भक्ति में झूमते हैं और गुलाल लगाते हैं। इस उत्साह को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खेली लड्डू मार होली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बरसाना में आज लड्डू मार होली खेली। इस दौरान मौजूद उपस्थित हजारों की संख्या में भक्त योगी आदित्यनाथ को अपने बीच पाकर जबरदस्त खुश नजर आए। योगी ने भी कृष्ण भक्तों को निराश नहीं किया सभी को लिख दो मार होली की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राधारानी मंदिर में लाडलीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद राधेबिहारी इंटर कॉलेज में हो रहे रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे बरसाना के राधेबिहारी इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर उतरा, यहां से वो राधारानी मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की।मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए थे।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार