Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
holika dahan celebrations at housing board colony panchsheel nagar ajmer-हाउसिंग बोर्ड कालोनी पंचशील नगर में होली पर सांस्कृतिक संध्या, होलिका दहन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हाउसिंग बोर्ड कालोनी पंचशील नगर में होली पर सांस्कृतिक संध्या, होलिका दहन

हाउसिंग बोर्ड कालोनी पंचशील नगर में होली पर सांस्कृतिक संध्या, होलिका दहन

0
हाउसिंग बोर्ड कालोनी पंचशील नगर में होली पर सांस्कृतिक संध्या, होलिका दहन

अजमेर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी पंचशील नगर में बुधवार को हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया गया। दहन से पूर्व मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ होलिका की पवित्र आग में लोग जौ की बाल, सरसों की उबटन, गुझिया, फल, मीठा, गुलाल से होली का पूजन किया।

हर साल की तरह इस बार भी होली ने पंचशील कॉलोनी के सेक्टर एक से लेकर छह तक के वाशिंदों को एक जगह पर ला दिया। मौका होलिका दहन का था। इस मौके पर शाम सात बजे से आयोजित सांस्कृतिक संध्या का सभी ने आनंद उठाया।


गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने होली के त्योहार की मस्ती को दो गुना कर दिया। आनंद वैद्य के संयोजन में हुए इस आयोजन के दौरान बच्चों और बडों ने प्रस्तुतियां दीं। सत्यम वैद्य और तन्वी वैद्य ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद रंजन राठौर ने नगाडा संग ढोल बाजे…, डॉ शशि रंगा ने आज बिरज में होरी रे रसिया…, विवेक पारी और पारुल वैद्य ने युगल गीत, खुशी अटल ने बदरी की दुल्हनिया… गीत पर नृत्य, सुमिता तिवारी ने एकल गीत आजा रहे मैं तो कब से खडी…, दिव्याशी रंगा ने होलिया में उडे रे गुलाल… गीत पर नृत्य, पारुल और तन्वी वैद्य ने होली बिरज मा सररर…,यामिश पारीक ने गीत तेरे जैसा यार कहां…, अंशिता शर्मा ने गीत होलिया में उडे रे गुलाल…, विवेक पारीक और पंकज ने कव्वाली जिंदगी मौत न बन जाए यारों…, आकांक्ष वैद्य ने पिया तोसे नैना लागे रे… गीत पर नृत्य, नीरज पंवार ने गीत मेरा चांद मुझे आया है नजर…, कृतिका शर्मा ने गीत बलम पिचकारी… पर नृत्य, सुनील शर्मा ने गीत पुकारता चला हूं मैं…तथा मधुरा वैद्य ने इक राधा इक मीरा… और डॉ शिशि रंगा, तन्वी वैद्य, माधुरी वैद्य, वंदना मेहरा, सुमिता तिवारी ने भजन की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक संध्या के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। लोगों ने भक्त प्रहलाद के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचशील कॉलोनी के अध्यक्ष अजय वाजपेयी, सचिव सुशांत शर्मा, मयंक सक्सेना, लवी भारद्वाज, राजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र राठौर समेत कॉलोनी की माता बहने तथा समस्त गणमान्यजन मौजूद रहे।