Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान : जयपुर समेत सभी जिलों में परम्परागत रूप से जलाई होली - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान : जयपुर समेत सभी जिलों में परम्परागत रूप से जलाई होली

राजस्थान : जयपुर समेत सभी जिलों में परम्परागत रूप से जलाई होली

0
राजस्थान : जयपुर समेत सभी जिलों में परम्परागत रूप से जलाई होली


जयपुर/अजमेर।
राजस्थान में रविवार को राजधानी जयपुर तथा अजमेर सहित सभी जगहों पर परम्परागत रूप से होलिका का दहन किया गया।

जयपुर में शाम 6.38 से 6.50 बजे सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में होली जलाई गई। होली जलाकर पूजा कर सुख एवं समृद्धि की कामना की वहीं इस मौके वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मा की दुआ की गई।

इस अवसर सभी ने हाथ जोड़कर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा वृद्धजनों आशीर्वाद लिया। इसी तरह प्रदेश में अन्य जगहों पर परम्परागत रूप से शांतिपूर्वक कोरोना गाइडलाइन के तहत होली जलाने की खबरें हैं।

इस दौरान सभी जगह कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान शांतिपूर्ण होलिका का दहन हुआ और कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली। हालांकि उदयपुर शहर में बड़गांव में असामाजिक तत्वों ने मुहूर्त से पहले होली जलाने के कारण मामूली विवाद पैदा हो गया। इस मामले में स्थानीय लोगों आक्रोश जताया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।