Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
holi 2019 | holi 2019 news - होली पर यह कर डाला तो लाइफ जिंगालाला - Sabguru News
होम Lifestyle होली पर यह कर डाला तो लाइफ जिंगालाला

होली पर यह कर डाला तो लाइफ जिंगालाला

0
होली पर यह कर डाला तो लाइफ जिंगालाला
Holly has put it to life.

होली का पर्व जितना रंगीला होता है जो की हमारे जीवन में रंग भर सकता है। यह एक ऐसा पर्व है जो आपकी बड़ी से बड़ी तकलीफ को दूर कर सकता है, और बुरे वक्त को अच्छे में बदल सकता है और सोई हुई तक़दीर को भी जगा सकता है। बस आपको यह पता होने चाहिए की आपको करना क्या है, जो आपकी हर समस्या को दूर कर सके।

जीवन सुधार अचूक उपाय

1 होली के समय अगर आपको मानसिक तनाव होता हैं या आपकी आर्थ‍िक और पारिवारिक परिस्थितियां सुधार नहीं होता है, तो आप होली की रात चन्द्रमा को दूध दिखाकर या कोई सफेद मिष्ठान दिखाकर उसे ग्रहण करें। ऐसा करने से आप की आर्थिक और पारिवारिक समस्या का हल होगा और मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।

2 अगर परिवार में किसी भी प्रकार का दोष या अनुचित होने पर, होलिका दहन में सभी घर वालों को एकत्रित होना चाहिए और और होलिका की 3 परिक्रमा लेते हुए पीली सरसों, अलसी और गेहूं की बालियां अग्नि में डालनी चाहिए। इससे घर की सभी परेशानिया दूर होती है.

3 अगर आप के घर में कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के रोग से ग्रसित हैं, तो इस दर्द को शांत करने के लिए होली वाले दिन एक पान का पत्ता, और एक गुलाब का ताज़ा फूल और कुछ पताशे लेकर रोगी के ऊपर से 31 बार उतार लें और किसी चौराहे पर रखकर आ जाएं। आते वक्त खास ध्यान रखें की पीछे मुड़कर न देखें।

4 अगर आप के ऊपर कोई कोर्ट केस में समस्या है, तो जलती हुई होलिका में होलिका की राख लेकर एक लोहे की कील से अपने कोर्ट केस नंबर और शत्रु का नाम एक कागज पर लिख कर उसे होलिका अग्नि में दहन कर दें। इससे आप को अपने केस में बहुत ज्यादा मदद मिल जाएगी।

5 रोजगार की समस्या हो तो होली वाली रात को एक नींबू लें और किसी चौराहे पर जाएं और उसके काटकर चार टुकड़े कर दें। और उसके बाद नींबू के चारों हिस्सों को चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें और घर वापस जाएं। आते वक्त ध्यान रखें की पीछे मुड़कर न देखें।

6 अगर आप के विवाह में समस्या आ रही है तो इसे दूर करने के लिए होली वाले दिन एक पान के पत्ते पर एक सुपारी और एक हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें और श्री शिव दारिद्र दहन स्तोत्र का पाठ करें। इस मंत्र के उच्चारण से आप को बहुत जल्दी लाभ प्राप्त होगा।

7 आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय श्री सूक्तम का पाठ करते हुए शक्कर की आहुति दें। और अपनी प्रार्थना को बोलते हुए अग्नि में हाथ जोड़कर प्रणाम करें।

8 होलिका की भस्म राख से का टीका करने पर नज़र दोष, ग्रहबाधा से मुक्ति मिलती है।

9 होलिका दहन के बाद बची हुई राख को अपने घर लाकर एक लाल कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रखने से घर में बरकत आती है और अनावश्यक खर्चे रुकते हैं। और सभी कामो में कामयाबी मिलती है.

10 अपने इष्ट देवता / कुल देवी / देवता के साथ होली खेलने से भी सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसलिए होली के अवसर पर सबसे पहले उन्हें रंग अर्पित करें। उसके बाद अन्य लोगो के साथ होली मनाएं।