नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने वाले वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में टीम इंडिया की जर्सी नंबर एक समर्पित की है।
बीसीसीआई ने टि्वटर पर लिखा कि घर में आपका स्वागत है अभिनंदन। आप आकाश के जांबाज़ सिपाही हो और आपने हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। आपका साहस और सम्मान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
बीसीसीआई ने टि्वटर पर अभिनंदन के सम्मान में जारी की गई टीम इंडिया की जर्सी नंबर एक का फोटो भी पोस्ट किया है। विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से स्वदेश पहुंचे थे। इस पर देशभर में खुशी की लहर है।
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर खुशी जताई। पूर्व क्रिकेटर सचिन ने ट्वीट किया कि एक हीरो मात्र चार अक्षरों से कहीं ज्यादा होता है। अपने साहस, निस्वार्थ भावना और दृढ़ता से हमारे हीरो ने हमें खुद में विश्वास करना सिखाया है। अभिनंदन आपका घर में स्वागत है। जय हिन्द।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अभिनंदन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि वास्तविक हीरो, मैं आपको प्रणाम करता हूं। जय हिन्द।