श्रीनगर । केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दो दिन की यात्रा पर जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में 20 जून को राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सिंह पहली बार राज्य की यात्रा पर होंगे। यात्रा के दौरान गृहमंत्री घाटी में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन भी करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) गठबंधन सरकार ने 19 जून को अलग होने की घोषणा की थी। इसक बाद राज्यपाल एन एन वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन की सिफारिश की थी।
सिंह 28 जून से शुरु हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा करेंगे । खराब मौसम होने की वजह से पिछले छह दिन के दौरान यात्रा को कई बार रोका भी गया है। सिंह की यात्रा को देखते हुए घाटी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रबंध और पुख्ता किए गए हैं।