Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Home remedies for blackness of neck in hindi - गर्दन का कालापन से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips गर्दन का कालापन से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे

गर्दन का कालापन से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे

0
गर्दन का कालापन से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे
Home remedies for blackness of neck in hindi
Home remedies for blackness of neck in hindi
Home remedies for blackness of neck in hindi

गर्दन का कालापन आपकी सुंदरता को काफी हद तक काम करता है गर्दन का कालापन सुंदरता पर एक दब्बे जैसे होता है अगर आपको भी है यह समस्या है, तो जानिए गर्दन का कालापन की समस्या के घरेलु नुस्खों के बारे में।

दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाकर पूरे गले पर इसको लगाए और इसे पूरी रात लगा रहने दें सुबह अच्छी तरह से गर्दन धो लें लगभग एक महीने में आपको फर्क नजर आने लगेगा दो चम्‍मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को लगभग आधे घंटे तक गर्दन पर लगा के रखे इस पेस्ट को धोते समय अपनी गर्दन को मसाज करें जिससे गंदगी साफ हो जाए।

स्किन के हाइपर पिग्मेंटेशन को हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी कारगर साबित होता है दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी को मिलकर पेस्ट बना ले इस पेस्ट को गर्दन में लगभग 30 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ा ले बेकिंग सोडा स्किन एक्सफोलिएटर का काम करता है. यह गले से काली धारियों को हटाने में मदद करेगा।

बादाम-दूध पेस्ट को बनाने के लिए 2 चम्‍मच बादाम पाउडर में 3 चम्‍मच दूध डालकर पेस्ट को तैयार करें इस पेस्ट की गर्दन पर 15 मिनट तक मालिस करें फिर इस पेस्ट को ठंडे पानी से धो डालें। इसी तरह 1 चम्‍मच दही के साथ 2 बड़े चम्मच वॉलनट पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें इस पेस्‍ट से अपनी गर्दन को स्‍क्रब करें।

गर्दन का कालापन की समस्या को दूर करने के लिए खीरे से भी साफ कर सकते है यदि आप चाहें तो नारियल का पानी का भी उपयोग कर सकते हैं एक चम्‍मच आलू का रस, एक चम्‍मच दूध और कुछ बूंदें नारियल तेल की एक साथ मिला लें इस मिश्रण से अपनी गर्दन को कई बार पोंछे।