मुंबई। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के लिए 360 डिग्री सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का मंगलवार को एलान किया।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्धारित विषय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत इस राष्ट्र-व्यापी अभियान की शुरुआत हुई। सड़कों पर सबकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दुर्घटना मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य के साथ होण्डा अपने अनूठे डिजिटल अभियान रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल तथा देश भर में ऑफलाइन प्रशिक्षण के जरिए नागरिकों को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षित करने के प्रयासों को और तेज करेगी।
इस अवसर पर प्रभु नागराज-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, बीस सालों से होण्डा सड़कों पर सब की सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ प्रयास कर रही है। हर साल भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य के साथ भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है।