मोहाली़ । उपभोक्ताओं के और करीब आते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपनी उग्र विस्तार योजनाओं के तहत प्लेटिनम होण्डा, जीरकपुर,ज़िला मोहाली, पंजाब में नई 4 एस (सेल्स/ सर्विस/ स्पेयर्स/ सेफ्टी) सुविधा के उद्घाटन के साथ 1000वें एचईएडी (होण्डा एक्सक्लुज़िव आॅथोराइज़्ड डीलर) की ओपनिंग का ऐलान किया है।
होण्डा भारतीय दो-पहिया उद्योग की एकमात्र कंपनी है जिसने पिछले पांच सालों में अपने नेटवर्क को दोगुना किया है और इस अवधि में 3300 नए टच-पाॅइन्ट्स खोले हैं। (वित्तीय वर्ष 18-19 बनाम वित्तीय वर्ष 2013-14) इस के साथ भारत में होण्डा का कुल नेटवर्क 6000वें आउटलेट के आंकड़े तक पहुंच गया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बात करते हुए श्री मिनोरू काटो- प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है आज हम यहां 1000वे होण्डा डीलर का उद्घाटन कर रहे हैं। होण्डा ने चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक उपभोक्ताओं के लिए 6000 नेटवर्क टचपाॅइन्ट्स उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर लिया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि होण्डा को इसके उपभोक्ताओं के और करीब लाएगी, जिन्होंने ब्राण्ड में अपना भरोसा बनाए रखा है।’’
होण्डा के सभी आॅथोराइज़्ड एक्सक्लुज़िव डीलरशिप्स ;भ्म्।क्ेद्ध- सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स तथ सेफ्टी (चैथा एस सुरक्षा) सहित 4 एस सेटअप उपलब्ध कराते हैं। होण्डा द्वारा प्रशिक्षित कुशल स्टाफ हमारे अमूल्य उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की सेल्स एवं आफ्टर-सेल्स सेवाओं के साथ बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।