नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की नावी बाईक अमरीकी बाजार में पहुंच गई है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसने होंडा डे मैक्सिको के माध्यम से भारत में निर्मित पांच हजार नावी बाईक निर्यात की गई है।
कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा मैक्सिको ने अमरीका के बाज़ारों के लिए होंडा नावी का निर्यात शुरू करने की घोषणा की है। स्कूटर एवं मोटरसाइकिल दोनों के डायनामिक स्टाइल के साथ अनूठी अपील देने वाली नावी दुनिया भर में राइडरों को आकर्षित करने लगी है।