मुंबई। वाहन विनिर्माता होंडा मोटर ने सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) के साथ मिलकर भारत में बिजली वाहनों के लिए बैट्री बदलने की सुविधाएं प्रदान करेगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार होंडा मोटर की अनुषंगी कंपनी होंडा पावर पैक इनर्जी इंडिया और एचपीसीएल के बीच इसके लिए सहमति का करार हुआ है। दोनों कंपनियां मिलकर एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर विद्युत को वाहनों को बैट्री अदला-बदली केंद्र चलाएंगी।
इस करार के तहत ऐसी पहली सुविधा बेंगलुरु में इस वर्ष की पहली छमाही में शुरू की जाएगी। दोनों कंपनियां यह सेवा बैट्री ऐज ए सर्विस (बीएएएस) के नाम से चलाएंगी। कंपनी के मुताबिक शुरुआत में यह सेवा तीपहिया वाहनों के लिए होगी जिसे बाद में दोपहिया वाहनों के लिए बढ़ाया जाएगा।