ऑटो डेस्क। जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में Honda City के BS-6 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल वेरियंट में लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है फीचर्स और कीमत –
BS6 Honda City Price
BS6 इंजन वाली होंडा सिटी पेट्रोल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच है।
BS6 Honda City Engine
इस नई होंडा सिटी में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119PS की पावर जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि मैन्युअल और CVT वेरियंट्स का माइलेज क्रमशः 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।
BS6 Honda City Features
नई होंडा सिटी के V, VX और ZX वेरिएंट्स में एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Digipad 2.0 पेश किया है, जो कि 17.7cm एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट सेटेलाइट-लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB वाई-फाई रिसीवर के जरिए लाइव ट्रैफिक सपॉर्ट, वॉयस कमांड फीचर दिए गए हैं।