नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मिड साइज मोटरसाइकिल बाजार में प्रवेश करने की घोषणा करते हुए हाईनैस सीबी 350 मोटरसाइकिल का आज वैश्विक अनावरण किया।
इस मोटरसाइकिल के वर्चुअल अनावरण के मौके पर होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं कंपनी के मोटरसाइकिल परिचालन के मुख्य कार्यकारी नोरिआकी आबे तथा कंपनी के क्षेत्रीय परिचालन (एशिया एवं ओशिनिया) के मुख्य कार्यकारी एवं एशियन होंडा मोटर कंपनी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसायुकी इगाराशी भी मौजूद थे।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एचं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने इस नयी मोटरसाइकिल का अनावरण करते हुए कहा कि दुनिया भर में मोटरसाइकलों की सीबी सीरीज़ होंडा की चुनौतियों के इतिहास का प्रतीक है।
पिछले 60 सालों से, होंडा ऑन-रोड स्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले माॅडलों को ‘सीबी’ नाम दे रही है। राइडरों को ध्यान में रखते हुए सीबी का विकास किया जाता है। इस नई माेटरसाइकिल के 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन आधुनिक तकनीकों की पुष्टि करते हैं।
उन्होंने कहा कि क्लासिक स्टाइल और आधुनिक लुक वाली इस मोटरसाइकिल में 350 सीसी, 4 स्ट्रोक, ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजन है। इसमें सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल, होंडा स्मार्टफोन वाॅयस कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच राइड, अडवान्स्ड डिजिटल.एनालाॅग स्पीडोमीटर, फुल एलईडी सेटअप, चैड़े रियर टायर, ड्यूल चैनल एबीएस से युक्त ड्यूल डिस्क ब्रेक, इंजन स्टार्ट-स्टाॅप स्विच, हाज़ार्ड स्विच, 15 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर है। आज से होंडा की बिगविंग डीलरशिप और वेबसाईट पर बुकिंग शुरू हो गई है।