Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
HONDA is a new variant of the WR-V launched know the price - Sabguru News
होम Business Auto Mobile HONDA WR-V का नया वेरियंट लॉन्च है, जानिए कीमत

HONDA WR-V का नया वेरियंट लॉन्च है, जानिए कीमत

0
HONDA WR-V का नया वेरियंट लॉन्च है, जानिए कीमत
HONDA is a new variant of the WR-V launched know the price
 HONDA is a new variant of the WR-V launched know the price
HONDA is a new variant of the WR-V launched know the price

HONDA WR-V का नया वेरियंट लॉन्च | अपनी क्रॉसओवर एसयूवी Honda WR-V के डीजल इंजन मॉडल में होंडा कार्स इंडिया ने एक नया वेरियंट ‘V’ लॉन्च किया है। इसे एसयूवी के S और VX वेरियंट में बीच में उतारा गया है। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने होंडा डब्ल्यूआर-वी के एस और वीएक्स वेरियंट को भी अपडेट किया गया है

इसके फीचर-

होंडा डब्ल्यूआर-वी के नए वी वेरियंट में हेडलैंप इंटीग्रेटेड सिग्नेचर, एलईडी डीआरएल और पोजिशन लैंप, फ्रंट फॉग लैम्प्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स, गन मेटल फिनिश मल्टी-स्पोक अलॉय वील्ज, क्रोम डोर हैंडल और रियर माइक्रो एंटिना दिए हैं। कार के अंदर अर्बन सोफिस्टिकेटेड ब्लैक और सिल्वर अपहोल्स्ट्री है। तो एसयूवी के नए वेरियंट में आपको 7-इंच का अडवांस्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस रिमोट के साथ होंडा स्मार्ट-की सिस्टम, स्टोरेज कंसोल के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और टिल्ट व टेलेस्कोपिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि होंडा डब्ल्यूआरवी के डीजन इंजन में आए नए वेरियंट वी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और गाइड लाइन्स के साथ मल्टी-ऐंगल रियर व्यू कैमरा जैसी सेफ्टी फीचर्स हैं।

एस वेरियंट में गनमेटल फिनिश मल्टी स्पोक अलॉय वील्ज, टच कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, फॉग लैम्प्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर, रियर पार्किंग सेंसर्स, जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। ये दोनों वेरियंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

नए फीचर्स जुड़ने के बाद एस वेरियंट की कीमत 20-30 हजार रुपये तक और वीएक्स की कीमत 5-8 हजार रुपये तक बढ़ गई है।