नई दिल्ली। प्रीमियम यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने अपने तीन मॉडलों होंडा अमेज, होंडा जैज और होंडा ड्ब्ल्यू आर वी के विशेष संस्करण लॉन्च करने की गुरूवार को घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि सभी तीन मॉडलों में विशेष संस्करण की पेशकश एक्सटीरियर डिफ्रेंशिएटर और अतिरिक्त इंटीरियर यूटिलिटी फीचरों के साथ की गई है। ये विशेष संस्करण अनूठी ताजगी लेकर आयेंगे और इन मॉडलों के आकर्षण को बढ़ाएंगे।
उसने कहा कि होंडा अमेज विशेष संस्करण डीजल और पेट्रोल दोनों में टॉप ग्रेड वीएक्स पर आधारित है। ड्यूअल टोन ब्लैक स्टिकर्स के साथ स्पोर्टी एलॉय व्हील, स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर, स्लाइट फंक्शनैलिटी और कंसोल बॉक्स के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टेप इलुमिनेशन गार्निश, एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम आदि है।
पेट्रोल होंडा अमेज विशेष संस्करण कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 786900 रुपए और डीजल एमटी की कीमत 896900 रूपए है। इस विशेष संस्करण की कीमत वीएक्स ग्रेड की तुलना में 13000 रुपए अधिक है।
होंडा डब्ल्यू आरवी विशेष संस्करण में भी अमेज विशेष संस्करण की खूबियां दी गई है और यह कार भी डीजल तथा पेट्रोन दोनों में टॉप ग्रेड वीएक्स पर आधारित है। पेट्रोल एमटी कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 935050 रूपए तथा डीजल एमटी की कीमत 1048050 रुपए है। इस विशेष संस्करण की कीमत साधारण बीएक्स ग्रेड की तुलना में 18 हजार रुपए अधिक है।
होंडा जैज विशेष संस्करण टॉप ग्रेड वीएक्स सीवीटी पेट्रोल पर आधारित है। एलईडी के साथ ऑल न्यू ब्लैक पेंटेड टेलगेट स्पॉयलर, स्पोर्टी ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स, स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स, स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर, स्टेप इलुमिनेशन गार्निश और एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम दिया गया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 922900 रुपए है जो साधारण पीएक्स सीवीटी जैज की तुलना में 19 हजार रुपए अधिक है।