नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने गुरूवार को भारतीय बाजार में 10वी पीढ़ी की नई होंडा सिविक कार लॉन्च की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 2229900 रुपए तक है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाकु नाकानिशी ने इस कार को यहां लॉन्च करने के मौके पर कहा कि यह 10वी पीढ़ी की सिविक है। सिविक मॉडल की कारें दुनिया के 170 देशों में बिक रही है और वर्ष 1972 से अब तक 2.5 करोड़ सिविक कारें सड़कों पर है। पिछले वर्ष पूरी दुनिया में 8.40 लाख सिविक कारें बिकी हैं।
उन्होंने कहा कि नाैवीं पीढ़ी की कार की तुलना में इसमें भारी बदलाव किए गए हैं। इसमें नया चेसिस, नया डिजाइन, नया इंजन के साथ ही इसके बाहरी और आंतरिक साज सज्जा में भी भारी बदलाव किए गए हैं। इसकी ऊंचाई कम की गई है तथा चौड़ाई बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया गया है। कुल मिलाकर इस कार के पांच मॉडल उपलब्ध होंगे जिसमें पेट्रोल इंजन के तीन और डीजल इंजन के दो मॉडल होंगे। इसमें 1.8 लीटर आईवीटीईसी पेट्रोल और 1.6 लीटर आईडीटीईसी टर्बो डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
नाकानिशी ने कहा कि पेट्रोल इंजन में वी सीवीटी मॉडल की कीमत 1769900 रुपए, वीएक्स सीवीटी मॉडल की कीमत 1999900 रुपए, और जेडएक्स सीवीटी की कीमत 2099900 रुपए है। इसी तरह से डीजल इंजन में वीएक्स एमटी की कीमत 2049900 रुपए तथा जेडएमटी की कीमत 2229900 रुपए है। ये अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत है।
उन्होंने कहा कि भारत में भी सिविक की लोकप्रियता है। 20 दिनों पहले इसकी बुकिंग शुरू की गयी थी और अब तक 11 सिविक की बुकिंग हो चुकी है।