नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी चार लोकप्रिया मोटरसाइकिलों सीबी यूनिकोर्न, सीबी शाईन, सीडी ड्रीम और नावी के नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 150 सीसी सेगमेन्ट में सीबी यूनिकोर्न को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ अपग्रेड किया गया है। सीबी शाईन (ड्रम वेरिएंट), सीडी ड्रीम और नावी को इक्वीलाइजर के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) से लैस कर उतारा गया है।
उसने कहा कि सीबी यूनिकोर्न एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एवं ट्यूबलैस टायर, नए मीटर कंसोल, ब्लु इल्यूमिनेशन और सील चेन के साथ उतारा गया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 78, 815 रुपए है। इसी तरह से सीबी शाईन सीबीएस की कीमत 58,338 रुपए, सीडी 110 ड्रीम डीएक्स सीबीएस की कीमत 50,128 और नावी सीबीएस की कीमत 47,110 रुपए है।