Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की 2023 सीबी300एफ - Sabguru News
होम Business Auto Mobile होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की 2023 सीबी300एफ

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की 2023 सीबी300एफ

0
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च की 2023 सीबी300एफ

नई दिल्ली। दोपहिया बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने ओबीडी-2 ए कम्प्लायन्ट 2023 सीबी300एफ का लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.70 लाख रुपएये है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इंटरनेशनल बिग-बाईक डिज़ाइन से प्रेरित स्पोर्टी परफोर्मेन्स और बेजोड़ व्यक्तित्व का शानदार संयोजन सीबी 300 एफ सही मायनों में स्ट्रीट फाइटर है। उपभोक्ता अब अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप पर 2023 होंडा सीबी300एफ के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

उसने कहा कि लॉन्च के बाद से होंडा सीबी300एफ ज़बरदस्त हैड टर्नर रही है। सही मायनों में स्ट्रीट फाइटर के जोश तथा परफोर्मेन्स, बहुमुखी प्रतिभा एवं आधुनिकता के बेहतरीन तालमेल से युक्त सीबी300एफ ने अपने बेजोड़ स्टाइल, आराम और ताकत के साथ नेक्स्ट-जैन राइडरों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया है।

नया 2023 मॉडल ओबीडी-2 ए इंजन एवं अन्य आधुनिक तकनीकों के साथ और भी अडवान्स्ड है जो सड़क पर शानदार परफोर्मेन्स और ज़बरदस्त फुर्ती के साथ राइडर के अनुभव को और भी बेहतर बना देगी।

पंची परफोर्मेन्स के लिए इसमें 293 सीसी, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर बीएस4 ओबीडी 2 ए कम्प्लायन्ट पीजीएम एफआई इंजन है, जो 18 के डब्ल्यू की पावर है। सड़कों के कॉर्नर और शहर के ट्रैफिक के बीच आसानी से निकल जाने वाली सीबी300एफ 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ आती है जिससे गियर शिफ्ट जल्दी से हो जाता है, जो डाउन शिफ्ट के समय पिछले पहिए को उछलने से रोकता है।