Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Honda Racing announces its International Racing Stars for 2019 - होंडा रेसिंग ने 2019 के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग सितारे की घोषणा की - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai होंडा रेसिंग ने 2019 के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग सितारे की घोषणा की

होंडा रेसिंग ने 2019 के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग सितारे की घोषणा की

0
होंडा रेसिंग ने 2019 के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग सितारे की घोषणा की
Honda Racing announces its International Racing Stars for 2019
Honda Racing announces its International Racing Stars for 2019
Honda Racing announces its International Racing Stars for 2019

चेन्नई । इदेमिस्तु होंडा रेसिंग इंडिया ने 2019 में भारत को रेसिंग में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ 2019 सत्र के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रेसिंग सितारों की यहां घोषणा की।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा लिमि के उपाध्यक्ष (ब्रांड एंड कम्युनिकेशंस) प्रभु नागराज ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में 2019 सत्र के लिए युवा रेसिंग सितारों को पेश किया और उम्मीद जताई कि इन युवा रेसरों से भारत को रेसिंग सर्किट में नयी पहचान मिलेगी।

नागराज ने इस अवसर पर बताया कि एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप ( एपी 250) में 21 वर्षीय राजीव सेतु और 18 वर्षीय सेंथिल कुमार चुनौती संभालेंगे जबकि थाई टैलेंट कप ( एनएसएफ 250) में 14 साल के प्रतिभाशाली रेसर मोहम्मद मिकेल और 18 साल के कृतिक हबीब टीम का हिस्सा होंगे।

चारों युवा रेसर इस अवसर पर मौजूद थे। नागराज ने उम्मीद जताई कि चारों रेसर नए सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और कई पोडियम फिनिश हासिल करेंगे। नागराज ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत आठ मार्च से मलेशिया के सेपांग सर्किट में एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड से हो जायेगी।

राजीव ने इस अवसर पर कहा, “मैं पिछले सत्र के अपने प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूं। मैंने काफी कुछ सीखा है और मैं इस सत्र में अपना सौ फीसदी देने की पूरी कोशिश करूंगा।” राजीव 2018 में एशिया रोड रेसिंग में 27वें, थाई टैलेंट कप में 12 वें और सुपर स्पोर्ट 165 में दूसरे स्थान पर रहे थे।

एशिया रोड रेसिंग में इस सत्र में पदार्पण करने जा रहे 18 साल के सेंथिल ने 2018 में थाई टैलेंट कप में 20 वां, प्रो स्टॉक 165 में तीसरा और होंडा टेलेंट कप में तीसरा स्थान हासिल किया था। सेंथिल ने कहा, “पिछले साल टैलेंट कप में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल भी मुझे पोडियम फिनिश की पूरी उम्मीद रहेगी।”

होंडा ने इसके साथ ही अपने एशियन राइडर्स की भी घोषणा की। नागराज ने बताया कि एफआईएम ग्रां प्री विश्व चैंपियनशिप (मोटो 2) के लिए इंडोनेशिया के दिमास एक्की प्रतामा और थाईलैंड के सोमकियात चंतरा टीम में रहेंगे जबकि एफआईएम ग्रां प्री विश्व चैंपियनशिप (मोटो 3) के लिए जापानी रेसर काइतो तोबा और अई ओगुरा टीम में रहेंगे। आल जापान रोड रेस चैंपियनशिप, सुजुका 8 ऑवर एंड्यूरेंस रेस और एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप ( एएसबी 1000) में मलेशिया के जागवान जैदी चुनौती संभालेंगे।