Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Honda Racing india team rider rajiv sethu created history in Australia-होंडा रेसिंग की एकमात्र भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास - Sabguru News
होम Headlines होंडा रेसिंग की एकमात्र भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

होंडा रेसिंग की एकमात्र भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

0
होंडा रेसिंग की एकमात्र भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
Honda Racing india team rider rajiv sethu created history in Australia
Honda Racing india team rider rajiv sethu created history in Australia

मेलबोर्न। होंडा रेसिंग की एकमात्र भारतीय टीम के राइडर राजीव सेतु शनिवार को यहां एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप के एपी 250 क्लॉस वर्ग के शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

राजीव ने 12वें स्थान से शुरूआत की थी और अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत रेस-1 में पहले पहले लैप में वह पांचवें से छठे स्थान पर पहुंचे। हालांकि उनकी बाइक का हैंड इंडोनेशियाई राइडर इरफान आर्दियानसियाह की बाइक में फंस गया जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा।

हालांकि 21 वर्षीय भारतीय राइडर ने संयम बरतते हुयए पांचवें लैप में दो राइडरों को पीछे छोड़ते हुये 10वां स्थान हासिल किया जिससे उन्हें छह अंक मिले। उनका सर्वश्रेष्ठ लैप समय दो मिनट 10:207 सेकंड रहा जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ लैप समय से 1.5 सेकंड कम है।

इस बीच 18 वर्षीय सेंथिल कुमार ने 18वें स्थान से शुरूआत की लेकिन वह रेस के दौरान ट्रैक से बाहर हो गए और 24वें नंबर पर खिसक गए। हालांकि रेस के अंत में सात राइडरों को पीछे छोड़ते हुये वह 17वें नंबर पर रहे और एक स्थान का सुधार किया।

एशियन प्रोडक्शन 250 वर्ग में इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम शीर्ष सात टीमों में बनी हुई है। इस वर्ग में चैंपियन इंडोनेशिया के एंडी मुहम्मद फादली कुल 19:15:688 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रहे जबकि जापानी राइडर आइकी इयोशी दूसरे नंबर पर रहे।