Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के फीचर्स का विस्तृत खुलासा - Sabguru News
होम Business Auto Mobile नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के फीचर्स का विस्तृत खुलासा

नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के फीचर्स का विस्तृत खुलासा

0
नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के फीचर्स का विस्तृत खुलासा

नई दिल्‍ली। देश में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने बुधवार को अपनी नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के फीचर्स का विस्‍तृत खुलासा किया।

नई होंडा सिटी अगले माह लॉन्‍च होगी। होंडा सिटी देश में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है। यह होंडा ब्रांड का एक पर्याय भी है क्‍योंकि कंपनी ने भारतीय बाजार में 1998 में पहली पीढ़ी की होंडा सिटी के लॉन्‍च के साथ प्रवेश किया था।

कंपनी का दावा है कि पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी अपने प्रत्‍येक क्षेत्र जैसे स्‍टाइल, परफॉर्मेंस, स्थान, आरामदेह कनेक्टिविटी और सुरक्षा सभी में बेहतरीन है। उद्योग में पहली बार और स्‍मार्ट डिवाइस ईकोसिस्‍टम के बढ़ते उपयोग ट्रेंड के अनुरूप, होंडा सिटी अलेक्‍जा रिमोट क्षमता के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्‍टेड कार है, जिसमें ग्राहकों को अपने घर में आराम से बैठकर अपनी कार के साथ सुगमता से बातचीत करने की सुविधा प्रदान करती है।

नई सिटी फुल एलईडी हेडलैम्‍प, जेड-शेप्‍ड रैप-एराउंड एलईडी टेल लैम्‍प, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, लेन-वॉच कैमरा, एगाइल हैंडलिंग असिस्‍ट (एएचए) के साथ व्‍हीकल स्‍टैबिलिटी असिस्‍ट (वीएसए) आदि जैसे सेगमेंट-फर्स्‍ट फीचर्स से लैस है। इन परिष्‍कृत फीचर्स के साथ, नई सिटी भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है।

नई होंडा सिटी बीएस-6 अनुपालन वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। वीटीसी (वेरीएबल वाल्‍व टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया पेश किया गया 1.5 लीटर आई वीटैक डीओएचसी पेट्रोल इंजन नए 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नए 7 स्‍पीड सीवीटी (कंटीनुअसली वे‍रीएबल ट्रांसमिशन) के साथ आता है।

यह उच्‍च ईंधन दक्षता (एमटी- 17.8 किमी प्रति लीटर, सीवीटी- 18.4 किमी प्रति लीटर), निम्‍न उत्‍सर्जन और उत्‍साही ड्राइविंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। वहीं परिष्‍कृत 1.5 लीटर आई-डीटैक डीजल इं‍जन 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो सख्‍त बीएस-6 मानदंडों को पूरा करने के बावजूद शक्तिशाली परफॉर्मेंस और उच्‍च ईंधन दक्षता (24.1 किमी प्रति लीटर) का बेहतर संतुलन प्रदान करता है।