नई दिल्ली। देश की प्रीमियम कारों की अग्रणी निमार्ता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार से 10वीं पीढ़ी की होंडा सिविक के बीएस-6 डीजल वेरिएंट के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग की शुरुआत की।
कंपनी ने आज बताया इस कार की बिक्री अगले माह से शुरु हो। उपभोक्ता एचसीआईएल के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म ‘होंडा फ्रॉम होम’ के माध्यम से घर से ही बुक कर सकते हैं। उपभोक्ता पूरे देश में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क पर भी बुकिंग कर सकते हैं। होंडा सिविक का पेट्रोल संस्करण लॉन्च के समय से ही बीएस-6 इंजन के साथ आ रहा है। कंपनी ने इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया था।
होंडा सिविक भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश सेडान में से एक है। अपने पेट्रोल संस्करण में, सिविक उच्च उन्नत कंटीनुअसली वेरीएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के संयोजन वाले 1.8 लीटर आई वीटैक पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो बहुत ही जिम्मेदार ड्राइविंग अनुभव और बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है।
सिविक का डीजल वर्जन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के संयोजन वाले 1.6 लीटर आई डीटैक डीजल टर्बो इंजन से सुसज्जित है, जो शानदार ड्राइविंग प्रदर्शन प्रदान करता है और अब बीएस-6 नियमों का अनुपालन भी करेगा।