Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Honda unveils refreshingly NEW stylish Limited Editions of Activa 5G & CB Shine - होण्डा ने पेश किए एक्टिवा 5 जी और सीबी शाईन के नए स्टाइलिश लिमिटेड एडीशन - Sabguru News
होम Business होण्डा ने पेश किए एक्टिवा 5 जी और सीबी शाईन के नए स्टाइलिश लिमिटेड एडीशन

होण्डा ने पेश किए एक्टिवा 5 जी और सीबी शाईन के नए स्टाइलिश लिमिटेड एडीशन

0
होण्डा ने पेश किए एक्टिवा 5 जी और सीबी शाईन के नए स्टाइलिश लिमिटेड एडीशन
Honda unveils refreshingly NEW stylish Limited Editions of Activa 5G & CB Shine
Honda unveils refreshingly NEW stylish Limited Editions of Activa 5G & CB Shine
Honda unveils refreshingly NEW stylish Limited Editions of Activa 5G & CB Shine

दिल्ली । होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स एक्टिवा 5 जी और सीबी शाईन के लिमिटेड एडीशन्स लाॅन्च किए हैं।

लिमिटेड एडीशन एक्टिवा 5 जी में 10 नए प्रीमियम स्टाइल एडीशन्स शामिल किए गए हैं, जो दो नए शानदार ड्यूल कलर्स- पर्ल प्रीशियस व्हाईट विद मैट सेलीन सिल्वर तथा स्ट्रोन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक में उपलब्ध होगी। लिमिटेड एडीशन सीबी शाईन को 5 नए प्रीमियम स्टाइल एडीशन्स के साथ पेश किया गया है, जो दो आकर्षक नए ड्यूल टोन कलर्स -ब्लैक विद इम्पीरियल रैड मैटेलिक एवं ब्लैक विद स्पियर सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं के भरोसे के कारण भी होण्डा भारत का सबसे भरोसेमंद दो पहिया ब्राण्ड बन चुका है। भारत के सबसे ज़्यादा बिकने वाले माॅडल्स- एक्टिवा और सीबी शाईन को इन शानदार एडीशन्स के साथ पेश कर होण्डा उपभोक्ताओं के रोमांच को नए स्तर तक लेकर जाएगी। हमें प्रीमियम स्टाइल लिमिटेड एडीशन एक्टिवा 5 जी और सीबी शाईन का लाॅन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’’

एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडीशन, नए स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ और भी प्रीमियम हो गया है। इन नए ग्राफिक्स में ब्लैक रिम, क्रोम मफ़लर कवर, पूरी तरह से ब्लैक्ड आउट इंजिन शामिल हैं। ग्रैब रेल, भीतरी इंटीरियर कवर और सीट- कंट्रास्ट कलर में आती है। यह 2 ड्यूल कलर्स- पर्ल प्रीशियस व्हाईट विद मैट सेलीन सिल्वर एवं स्ट्रोन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद पर्ल इग्नियस ब्लैक में उपलब्ध है। लिमिटेड एडीशन एक्टिवा 5 जी की कीमत रु 55,032 (एक्सशोरूम दिल्ली) है।

सीबी शाईन लिमिटेड एडीशन भी अपने नए ग्राफिक्स के साथ पहले से कहीं प्रीमियम हो गया है। डायनामिक कलर के थीम ग्रेब रेल, आधुनिक साईड काउल और बोल्ड ड्यूल टोन टैंक एवं शानदर डेकल्स मोटरसाइकल को कई गुना आकर्षक बनाते हैं। यह 2 ड्यूल टोन कलर्स- ब्लैक विद इम्पीरियर रैड मैटेलिक एवं ब्लैक विद स्पियर सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध है। लिमिटेड एडीशन सीबी शाईन की कीमत रु 59,083 (एक्सशोरूम दिल्ली) है।