Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रेसीडेंट एस्टेट के मधुमक्खी पालन केंद्र से शहद उत्पादन शुरू
होम Business प्रेसीडेंट एस्टेट के मधुमक्खी पालन केंद्र से शहद उत्पादन शुरू

प्रेसीडेंट एस्टेट के मधुमक्खी पालन केंद्र से शहद उत्पादन शुरू

0
प्रेसीडेंट एस्टेट के मधुमक्खी पालन केंद्र से शहद उत्पादन शुरू
Honey Production from Presidency Estate Beekeeping Center
Honey Production from Presidency Estate Beekeeping Center
Honey Production from Presidency Estate Beekeeping Center

नयी दिल्ली. प्रेसीडेंट एस्टेट स्थित मधुमक्खी पालन केंद्र से शहद का उत्पादन शुरु हो गया है । राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने हाल में इस केन्द्र का का दौरा किया था । इस दौरान उनके साथ खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवाईआईसी) के अध्यक्ष वी.के. सक्सेना भी थे।

केवाईआईसी के सहयोग से इस मधुमक्खी पालन केंद्र की शुरूआत पिछले साल ‘वर्ल्ड हनी बी डे’ के अवसर पर 19 अगस्त को की गई थी। मधुमक्खी पालन केंद्र के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उपस्थित थे।
इस केन्द्र में मधुमक्खी पालन के लिए बक्से लगाये गये हैं ।