श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर शहर के सदर थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप गिरोह द्वारा एक युवक को शिकार बनाए जाने की घटना उजागर हुई है।
पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर बीती देर रात्रि दो महिलाओं सहित आधा दर्जन व्यक्तियों पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देकर स्कूटर, सोने की अंगूठी, नगदी और मोबाइल फोन छीन लेने तथा तीन लाख रुपए मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शंभू कॉलोनी में गली नंबर तीन निवासी हरीश अरोड़ा (37) ने रिपोर्ट देते ज्योति, रवि, विक्की, गंगू और रणजीत आदि पर जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार हरीश ने बताया है कि उसके मोबाइल फोन पर दो-तीन दिन से एक महिला के फोन आ रहे थे। इसी महिला ने शनिवार दोपहर फोन करके बसंती चैक में बुलाया। वह स्कूटर पर बसंती चैक पहुंचा तो दो महिलाएं मिलीं। एक ने बताया कि वह उसे फोन कर रही थी।
दोनों महिलाओं ने उसे हनुमानगढ़ मार्ग पर नाथांवाली के पास छोड़कर आने के लिए कहा। वह उन्हें लेकर नाथांवाली से आगे ख्यालीवाला नहर की रोही में पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर दो युवक आ गए। युवक आरोप लगाने लगे कि वह उनकी बहन को लेकर कहीं जा रहा है।
हरीश के अनुसार इन लोगों ने उसे नहर में धकेल देने की कोशिश की लेकिन वह मौका पाकर भाग आया। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच को पुलिस चैकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए पकड़ रखा है।