Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इटावा में हनीट्रेप गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत 4 अरेस्ट - Sabguru News
होम India City News इटावा में हनीट्रेप गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत 4 अरेस्ट

इटावा में हनीट्रेप गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत 4 अरेस्ट

0
इटावा में हनीट्रेप गैंग का भंडाफोड़, महिला समेत 4 अरेस्ट

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को हनीट्रेप का शिकार बना कर अवैध रुप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

यह गिरोह भोले भाले लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफामोँ के जरिये फंसाकर ब्लेक मेलिंग करता था। गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हनीट्रैप गैंग से जुड़ी हुई एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के सदस्य अश्लील वीडियो फोटो के जरिए लोगों को ठगने का काम किया करते है। एक शख्स से यह गैंग पांच से 15 लाख रूपए तक की वसूली कर चुका है।

अब तक इस गैंग ने सात लोगों के साथ में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। गैंग के कई सदस्य फरार माने जा रहे हैं। पुलिस की गहनता से जांच जारी है। उम्मीद की जा रही है कि बहुत ही जल्दी गैंग के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

वर्मा ने बताया कि नौ फरवरी को उदयवीर सिंह नामक शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी कि छह फरवरी को उनके फोन पर एक महिला ने कॉल कर उन्हें रामनगर स्थित अपने मकान में बुलाया। नशीला पदार्थ मिली चाय पिला दी।

एक घंटे बाद होश आया तो स्वास्थ्य ठीक न लगने के कारण वहां से चला आया। आठ फरवरी को उसके व्हाट्सएप पर महिला ने खुद के साथ मेरी आपत्तिजनक फोटो भेजी। इसके उपरान्त महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर अभियोग पंजीकृत कराने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए की मांग की।

मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ब्लैकमेलिंग कर पैसे लेने आ रही एक महिला और उसके तीन साथियों को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्र के रेलवे कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये। जिनमे वादी के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिली।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग मिलकर भोले-भाले व्यक्तियों को अपने जाल में फंसा कर नशीला पदार्थ पिलाकार बेहोशी की हालत में महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो लेकर हनीट्रैप का शिकार बनाते है। हनीट्रैप के शिकार लोगो को झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर धन उगाही करते है।

गिरफ्तार ‌अभियुक्तों में महिला के अलावा मानवीर सिंह उर्फ कल्लू, विक्रान्त उर्फ रजत यादव, गोपी यादव उर्फ नितिन शामिल हैं। इन अभियुक्तों में से मानवीर के ‌खिलाफ जालौन औरैया में कई मामले दर्ज हैं।