हांगकांग। हांगकांग हवाई अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों के घुसने के बाद हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सोमवार की शेष सारी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
हांगकांग हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर लोगों के घुस जाने के कारण हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां से जाने वाली उड़ानों के लिए चेकइन फिलहाल बंद कर दी गई है। जिन उड़ानों के लिए यात्री पहले ही चेकइन कर चुके हैं, वे उड़ानें रवाना होंगी और हांगकांग आने वाले जो विमान उड़ान भर चुके हैं, उन्हें भी हवाई अड्डे पर उतरने दिया जायेगा। अन्य सभी उड़ानें दिन भर के लिए रद्द कर दी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी आज हवाई अड्डे में घुस गए। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर हांगकांग सुरक्षित नहीं है और पुलिस शर्म करो के नारे लिखे हुए थे।
प्राधिकरण ने बताया कि हवाई अड्डा आपात केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है। परिचालन जल्द से जल्द सामान्य करने वह कारोबार साझेदारों से बात कर रहा है। उसने बताया कि हवाई अड्डे की ओर आने वाली सड़कों पर काफी जाम लगा हुआ है और कार पार्किंग पूरी तरह भरी हुई है। उसने लोगों को हवाई अड्डे की तरफ न आने की सलाह दी है।