माॅस्को। हांगकांग पुलिस ने शहर के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय के समीप सड़क को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट अखबार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
हांगकांग में सरकार-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पिछले कुछ दिनों से सड़कें, सुरंगें और पुलों को अवरुद्ध कर शहर का यातायात बाधित कर रखा है।
अखबार के अनुसार आज सुबह करीब 100 की संख्या में नकाबपोश लोगों ने विश्वविद्यालय के समीप अवरुद्ध सड़क को खाली कराने के लिए आए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बल का प्रयोग करते हुए उन्हें वापस भेजने की कोशिश की और फिर पुलिस ने आकर नकाबपोश लोगों को जाने के लिए कहा। जब ये लोग जाने लगे तब कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों ने इसके बदले ईंट और पेट्राेल बम से हमला किया।