आॅनर कुछ ही दिनों में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन आॅनर 10 भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है और यह स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आज स्वयं आॅनर ने इस फोन की उपलब्धता की जानकारी देते हुए यह साफ कर दिया है कि आॅनर 10 इसी महीने भारत में लॉन्च हो जाएगा
honor 10 फोन में क्या है फीचर्स
1 यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम पर बना है जिसके फ्रंट और बैक में ग्लास पैनल मौजूद है।
2 इस फोन में 1080 × 2280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.8-इंच की फुल एचडी प्लस बेजल लेस नॉच डिसप्ले देखने को मिलेगी।
3 यह फोन इमोशन यूआई 8.1 आधारित एंडरॉयड ओरियो से लैस होगा तथा 2.36गीगाहट्र्ज ए73 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ किरीन 970 चिपसेट पर रन करेगा।
4 कपंनी की ओर से इस फोन को 4जीबी व 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज पर पेश किया जाएगा।
5 फोटोग्राफी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा तथा 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा जो एआई 2.0 तकनीक से लैस होगा।
6 इस फोन में डुअल सिम, 4जी वोएलटीई व एके4376 हाई-फाई चिप इनेबल है
7 आॅनर 10 में 3,400 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।