हुआवई के सब-ब्रांड हॉनर को लेकर खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में जल्द पेश करेगी। इस डिवाइस हॉनर 10आई के नाम से पेश किए जाने की चर्चा है। इस बात को लेकर रूस की एक पब्लिकेशन ने दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है हॉनर 10आई को लेकर कंपनी के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है। नाम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाला डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए हॉनर 10 का अपग्रेड वर्जन होगा। हालांकि, इस जानकारी को लेकर कंपनी की ओर से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है।
honor 10i के फीचर्स
1.हॉनर 10आई स्मार्टफोन में 6.21-इंच की डिसप्ले होगी।
2.फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट होगा।
3.साथ ही डिवाइस में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी।
4.फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया सकता है। जिसमें 24-मेगापिक्सल, 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के सेंसर हो सकते हैं।
5.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।