Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Honor 20 pro real image leak punch hole display - Honor 20 Pro 21 मई को होगा लॉन्च, जानिए इस दमदार फ़ोन के लॉन्च से पहले फीचर्स - Sabguru News
होम Business Honor 20 Pro 21 मई को होगा लॉन्च, जानिए इस दमदार फ़ोन के लॉन्च से पहले फीचर्स

Honor 20 Pro 21 मई को होगा लॉन्च, जानिए इस दमदार फ़ोन के लॉन्च से पहले फीचर्स

0
Honor 20 Pro 21 मई को होगा लॉन्च, जानिए इस दमदार फ़ोन के लॉन्च से पहले फीचर्स
Honor 20 pro real image leak punch hole display
Honor 20 pro real image leak punch hole display
Honor 20 pro real image leak punch hole display

कंपनी अपने पंच-होल डिसप्ले वाले सेग्मेंट को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आने वाली 21 मई को कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोंस को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं वहीं आज लॉन्च से पहले ही Honor 20 Pro की रियल फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

Honor 20 Pro की दो फोटो सामने आई हैं जिन्हें डिजीटल ट्रेंड नाम की वेबसाइट ने शेयर किया है। इन फोटोज़ में फोन को बॉक्स के साथ दिखाया गया है। फोटो के सामने आने से यह पुख्ता हो गया है कि Honor 20 Pro को पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।

Honor 20 Pro के फीचर्स

1.ऑनर की ओर से Honor 20 Pro को हाईएंड डिवाईस के रूप में पेश किया जाएगा जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च होगा।

2.सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.5-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी।

3.Honor 20 Pro को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह किरीन 980 चिपसेट पर रन करेगा।

4.लीक के अनुसार Honor 20 Pro को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।

5.ऑनर का यह फ्लैगशिप फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 40-मेगापिक्सल का होगा जो सोनी आईएमएक्स600 सेंसर होगा।

6.सेल्फी के लिए Honor 20 Pro में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।

Honor 20 के फीचर्स

1.यह फोन 6.1-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन भी प्रो वर्ज़न की ही तरह इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा।

2.इसी तरह Honor 20 को भी एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9 पर पेश किया जा सकता है जो किरीन 980 चिपसेट पर रन करेगा।

3.लीक की मानें तो इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिलेगी।

4.Honor 20 प्रो की ही तरह यह फोन भी 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा।

5.फोन में पावर बैकअप के लिए 3,650एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है।