Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
honor 7 C के लॉन्च से पहले ही जाने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स्,जल्द ही होगा भारत में लॉन्च
होम Latest news honor 7 C के लॉन्च से पहले ही जाने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स्,जल्द ही होगा भारत में लॉन्च

honor 7 C के लॉन्च से पहले ही जाने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स्,जल्द ही होगा भारत में लॉन्च

0
honor 7 C के लॉन्च से पहले ही जाने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स्,जल्द ही होगा भारत में लॉन्च

टेक कंपनी आॅनर इस 15 मई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन आॅनर 10 लॉन्च करने वाली है। लंदन में ग्लोबल ईवेंट के माध्यम से यह फोन इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। आॅनर 10 के लॉन्च से पहले ही अब कंपनी के एक और नए स्मार्टफोन आॅनर 7सी की जानकारी सामनें आई है। आॅनर इंडिया की आॅफिशियल वेबसाइट पर एक ऐसा पेज मिला है जिसमें आॅनर 7सी की प्रोडक्ट मैन्युअल शामिल की गई है। कंपनी यह फोन भारत में लाने की तैयारी कर रही है और आने वाले दिनों में इसे देश में लॉन्च ​कर दिया जाएगा।आॅनर इंडिया की वेबसाइट पर आॅनर 7सी सर्च करने पर फोन की क्वीक स्टार्ट गाइड सामनें आ जाती है। इस गाइड को (एलएनडी-एएल30, 01, इंग्लिश, इंडिया) टाइटल के साथ वेबसाइट पर सेव किया गया है।

honor 7 C के क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स्

1.यह फोन ट्रेंड में चल ही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2.इस फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की फुलव्यू डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।

3.यह फोन ईएमयूआई 8.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश ​हुआ है और 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।

4.आॅनर 7सी के दो वेरिएंट पेश किए गए है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

5.इस फोन के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं।

6.आॅनर 7सी 4जी वोएलटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।

7.पावर बैकअप के लिए आॅनर 7सी में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

8.चीनी बाजार में यह फोन ब्लैक, गोल्ड, रेड और ब्लू कलर आॅप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध है।

इस फोन के भारत लॉन्च के लिए अभी इंतजार करना होगा।