आॅनर 8सी को चीनी वेबसाइट वीमॉल पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में हालांकि फोन की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आॅनर 8सी को फुल स्पेसिफिकेशन्स और कलर वेरिएंट के साथ आॅफिशियल कर दिया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि आॅनर 8सी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर लॉन्च होगा। गौरतलब है कि क्वालकॉम के इस चिपसेट को अभी तक किसी भी फोन में नहीं लाया गया है। ऐसे में आॅनर 8सी स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट से लैस होने वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन होगा।
honor 8c के फीचर्स
1.यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।
2.वेबसाइट के अनुसार इस फोन में 720×1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की एचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
3.इस फोन को ईएमयूआई 8.2 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा जिसके साथ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।
4.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू देखने को मिलेगा।
5.लिस्टिंग के मुताबिक आॅनर इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश करेगी।
6.आॅनर 8सी को 32जीबी मैमोरी तथा 64जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
7.फोन के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे
8.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
9.वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।