Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
honor 8x and honor 8x max launched price specification and features in hindi - honor 8x and honor 8x max लॉन्च, देखिये फ़ोन के फीचर्स - Sabguru News
होम Business honor 8x and honor 8x max लॉन्च, देखिये फ़ोन के फीचर्स

honor 8x and honor 8x max लॉन्च, देखिये फ़ोन के फीचर्स

0
honor 8x and honor 8x max लॉन्च, देखिये फ़ोन के फीचर्स
honor 8x and honor 8x max launched price specification and features in hindi
honor 8x and honor 8x max launched price specification and features in hindi
honor 8x and honor 8x max launched price specification and features in hindi

हुआवई ब्रांड आॅनर जल्द ही 8एक्स मॉडल को पेश करने वाला है और कल कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने आॅनर 8एक्स के साथ ही आॅनर 8 मैक्स को भी लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है मैक्स को कंपनी ने बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया है और दूसरे स्पेसिफिकेशन में भी थोड़े अंतर देखने को मिलेंगे।

honor 8x and honor 8x max के फीचर्स 

1.इस फोन में 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे फुल एचडी प्लस डिसप्ले के साथ पेश किया है।

2.फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल है।

3.इसमें आपको 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले देखने को मिलेग जिसे कंपनी ने पर्ल डिसप्ले का नाम दिया है।

4.आॅनर 8एक्स हुआवई के नए किरीन 710 ​चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 4जीबी और 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।

5.4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी। वहीं 6जीबी में आपको 64जीबी और 128जीबी की स्टोरे​ज मिलेगी।

6.इसके साथ ही 400 जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।

7.फोन में 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

8.कंपनी ने इसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया है जो बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है।

9.फ्रंट में आपको 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे के साथ आपको एआई इंटीग्रेशन मिलेगा।

10.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।