आॅनर ने पिछले महीने अपने बेहद ही शानदार और पावरफुल स्मार्टफोन आॅनर 8एक्स को ग्लोबल मंच पर पेश किया था। नॉच डिसप्ले पर बने इस फोन को दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया गया था। आॅनर 8एक्स के सामने आने के बाद से ही इंडियन फैन्स भी इस स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब आॅनर ने इंटरनेशनल अनांउसमेंट करते हुए आॅनर 8एक्स के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। आॅनर 8एक्स आने वाली 16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
honor 8x के फीचर्स
1.इस फोन में 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले दी गई है जो 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5-इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन सपोर्ट करती है।
2.आॅनर 8एक्स एंडरॉयड इमोशन यूआई पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर आधारित है।
3.इस फोन में हुआवई किरीन 710 चिपसेट दिया गया है तथा भारत में 4जीबी और 6जीबी के 2 रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
4.ये 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी तथा 6जीबी रैम के साथ 64जीबी व 128जीबी की स्टोरेज सपोर्ट कर सकते हैं।
5.फोटोग्राफी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
6.फ्रंट में आपको 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे के साथ आपको एआई इंटीग्रेशन मिलेगा।
7.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।