नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावेई का ऑनलाइन ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन ऑनर 9 एन लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमतें 17,999 रुपए तक है।
हुवावेई इंडिया के उपभोक्ता कारोबार समूह के विक्रय उपाध्यक्ष पी संजीव ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉच करते हुए कहा कि इसके तीन संस्करण उतारे जा रहे हैं जिसमें तीन जीबी रैम और 32 जीबी रॉम की कीमत 11,999 रुपए, चार जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 13,999 रुपए और चार जी बी रैम तथा 128 जीबी रॉम की कीमत 17,999 रुपए है।
उन्होंने कहा कि 13 एमपी एवं दो एम पी के डुअल कैमरा वाला इस स्मार्टफोन में 16 एमपी को फ्रंट सेल्फी कैमरा है एंड्रायड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और किरिन 659 प्रोसेसर आधारित यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक की सुविधा भी देता है। इसमें तीन हजार एमएएच की बैटरी है।
उन्होंने कहा कि 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से ये सभी मॉडल ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और ऑनर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।