हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला में एक लड़की के परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने के दो साल बाद उसके भाई ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि चिड़ौद गांव की पूजा ने दो साल पहले पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक नरेंद्र से प्रेम विवाह किया था। कल शाम पूजा का भाई सचिन (18) अपने ममेरे भाई और एक अन्य लड़के के साथ हांसी मार्ग पर नरेंद्र की दुकान पहुंचा और दुकान के बाहर एक मोटरसाइकिल की मरम्मत कर रहे नरेंद्र को सिर में गोली मार दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों हमलावर फरार हो गए। हालांकि, हमलावरों की एक बाइक मौके पर छूट गई। नरेंद्र और पूजा दुकान के ऊपर ही बने मकान में रहते थे। नरेंद्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूजा ने बताया कि शादी करने के बाद कुछ परेशानियां आई थीं और कई बार पंचायत हुई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया था। पंचायत में लिखित समझौता हुआ था। तब पूजा के पिता और परिजनों ने लिखकर दिया था कि भविष्य में नरेंद्र और पूजा कहीं भी रहें उन्हें एतराज नहीं होगा। दो साल बीत जाने के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। पूजा के पिता भी उसके पास आते रहते थे। अन्य परिजनों से भी बातचीत होती रहती थी।
नरेंद्र के पिता राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में सचिन, बिंटू, पवन, एक अन्य लड़के व सचिन के पिता व अन्य परिजनों पर साजिश रचकर नरेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है।
बरवाला थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन, बिंटू, पवन, रमेश व अन्य के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जिनमें सीआईए, एवीटी, बरवाला थाना पुलिस व अन्य शामिल हैं।